प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तड़के सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा तैयारियों और ऑपरेशनल स्थितियों की जानकारी दी। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के वीर जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री का यह दौरा सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है।