उत्तराखंड: ब्रह्म मुहूर्त में खुले चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

Update: 2025-05-18 12:17 GMT



 उत्तराखंड के चमोली में समुद्रतल से 11हज़ार 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित पंच केदार में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आज प्रातः मंदिर के पुजारी सुनील तिवारी ने विधि विधान व पूजा अर्चना कर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलें। इस से पहले उन्होंने भगवान रुद्रनाथ के विग्रह से ढके हुए स्थानीय बुगला फूलों को हटाया। उसके पश्चात भगवान का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की।

कपाट बंद होने पर रुद्रनाथ के विग्रह को चारों ओर से स्थानीय बुगला फूलों से ढका जाता है। जो कपाट खुलने पर प्रसाद के रूप में वितरित किए जाते है। भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में शिव की मुख की पूजा की जाती है।

मंदिर ग्रीष्म काल में 6 माह मई से लेकर अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। शीतकाल में 6 माह रुद्रनाथ भगवान की पूजा अर्चना गोपीनाथ मंदिर में की जाती है। यह पहुंचने के लिए सागर से 21 किमी की पैदल खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। वहीं, इस दौरान भगवान रुद्रनाथ मंदिर को दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए।

Similar News