नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा पर कल रवाना होगे विदेश मंत्री डॉ जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल से नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिन की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के वक्तव में बताया गया है कि डॉ. जयशंकर इन तीनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मामलों पर भी व्यापक रूप से चर्चा होने की संभावना है।