सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, पैरामिलिट्री फोर्स ट्रेनिंग सेंटर की उठाई मांग
भाजपा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा भी की। भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से यह मुलाकात हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा सीमाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण मुलाकात रही। उन्होंने बताया कि चंबा जिला के डलहौजी एवं चुराह के सीमा से लगते क्षेत्र जहां एसपीओ अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
आतंकवाद अगर इन क्षेत्रों में बढ़ता है तो इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे एसपीओ की मानदेय बहुत कम है इस विषय में उनकी मांग को हमने केंद्रीय मंत्री के समक्ष जोरदार तरीके से रखा। उन्होंने कहा कि चंबा जिला जोकि बिलकुल जम्मू-कश्मीर से लगता क्षेत्र है और संवेदनशील जिला है वहां हमने एक महत्वपूर्ण मांग रखी है, जिसमें किसी भी पैरामिलिट्री फोर्स का कोई ट्रेनिंग सेन्टर स्थाई रूप से वहां खुले। भारद्वाज ने बताया किन इन दोनों विषयों पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बड़े सहानुभूतिपूर्वक इस विषय पर केंद्र सरकार विचार भी करेगी और दी गई मांगों पर गंभीर रूप विचार किया जाएगा।