ब्राजील में कल से शुरू होगी ब्रिक्स देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक

Update: 2025-05-25 05:38 GMT



ब्रिक्‍स देशों के संस्‍कृति मंत्रियों की बैठक कल से ब्राजील में शुरू हो रही है। संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करेंगे। बैठक में ब्रिक्‍स देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संस्‍कृति मंत्री परस्‍पर संपर्क और सांस्‍कृतिक सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे।


संयुक्‍त सांस्‍कृतिक परियोजनाओं, संस्‍थागत भागीदारी और ब्रिक्‍स देशों की विविध धरोहरों को संरक्षित रखने के प्रयासों पर विशेष बल दिया जाएगा।



चार-विमर्श के दौरान संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री सांस्‍कृतिक कूटनीति, धरोहर संरक्षण और देशों के बीच संपर्क बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देंगे। वे वैश्विक सांस्‍कृतिक परिदृश्‍य में भारत के योगदान को भी उजागर करेंगे।

Similar News