राहुल गांधी हेट स्पीच मामले में आज वाराणसी कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई

Update: 2025-05-27 06:03 GMT

 

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कानूनी संकट में घिरते नजर आ रहे हैं । दरअसल राहुल गांधी ने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, अब इसी मामले में आज वाराणसी की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होगी।

पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, अब आज इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला कर सकता है। बता दें कि यह पूरा मामला राहुल गांधी के विदेश दौरे के दौरान दिए गए उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से भगवान श्रीराम को “काल्पनिक” बताया था। इस बयान को लेकर वाराणसी के अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था।

अधिवक्ता ने राहुल गांधी के इस बयान को हिंदू धर्म पर चोट करार देते हुए राहुल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, इसी मामले को लेकर आज कोर्ट यह तय करेगा कि यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं।

Similar News