प्रधानमंत्री ने गुजरात के वडोदरा में पुल ढहने की घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
पीएम मोदी ने कहा- गुजरात के वडोदरा ज़िले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
इस पोस्ट में आगे लिखा- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।