विकसित भारत की राह विकसित केरल से होकर जाती हैः अमित शाह

Update: 2025-07-12 15:17 GMT

 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री 'विकसित केरलम सम्मेलन' में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना केवल एक विकसित केरल से ही संभव है।

इस दौरान अमित शाह ने विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने बारी-बारी से शासन किया लेकिन केरल के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

-केंद्रीय गृह मंत्री ने आने वाले चुनाव में केरल की जनता से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि जिस तरह से तमिलनाडु, ओडिशा और असम में भाजपा की सरकार बनी है वैसे ही केरल में 2026 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।

Similar News