गोरखपुरः पीएम मोदी ने मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना कीं

Update: 2025-07-19 04:23 GMT



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली, दरभंगा-गोमतीनगर, मालदा टाउन-गोमतीनगर (साप्ताहिक) और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं जैसे चार्जिंग प्वाइंट, LED लाइट, बायो-वैक्यूम वाशरूम और सीसीटीवी निगरानी उपलब्ध हैं।

गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों ने इन ट्रेनों को मिडल क्लास के लिए आरामदायक बताया और पीएम मोदी व रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन चार में से तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र से गुजरेंगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Similar News