देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इसी वर्ष तैयार होगी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इसी वर्ष तैयार हो जाएगी। हैदराबाद में कल केशव स्मारक शिक्षा समिति के 85वें स्थापना दिवस समारोह में श्री वैष्णव ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उत्पादक देशों में से एक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे चुकी है और उनका निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस वर्ष पहली भारत निर्मित चिप तैयार हो जाएगी।
श्री वैष्णव ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन के अंतर्गत, मुफ्त डेटासैट और अन्य सामग्री अपलोड की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग दस लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।
केंद्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों से तेजी से बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था और तकनीकी परिदृश्य के मद्देनजर प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विकसित देशों के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत आएंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश के शैक्षिक मानकों में तेज़ी से सुधार होने के कारण भारत में शीघ्र ही विदेशी विद्यार्थी आने लगेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। वे आज सुबह आईआईटी हैदराबाद में दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे। श्री वैष्णव दोपहर को काजीपेट में पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की रेल विनिर्माण इकाई के कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे, हैदराबाद से ट्रेन के जरिए काजीपेट जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई, 2023 में इस इकाई का शिलान्यास किया था। रेल मंत्री आज शाम काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद से जौधपुर के लिए नई रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।