कल सावन माह का दूसरा सोमवार है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने कई जगहों पर रुट डायवर्जन किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।वहीं प्रदेश भर के शिवालयों में भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। दूसरे सोमवार पर वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का गौरी-शंकर स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया जायेगा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्री विश्वेश्वर के भक्त बाबा के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालुओं पुष्प वर्षा की जाएगी। धाम में भक्तों की सुविधा, सुगम दर्शन का भी पूरा ध्यान रखा गया है।