वाराणसी में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के तहत विशेष आयोजन 'विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा' अभियान का नेतृत्व किया।
उन्होंने साइकिल चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षिक संस्थानों ने छह हजार से अधिक जगहों पर 'संडे ऑन साइकिल' के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संदेश दिया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया की संकल्पना साकार होगी। और सभी फिट और स्वस्थ होकर विकसित भारत के अभियान में योगदान दे सकेंगे। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद रहीं।