बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। सभी दलों के नेता पूरे जोश और दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की पहली रैली सीवान के बसिया मैदान में होगी, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी मंगल पाण्डेय के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। इसके बाद वे बक्सर के किला मैदान पहुंचेंगे, जहां वे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इसी दौरान, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज वैशाली में एक प्रबुद्ध जन बैठक को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं की ये रैलियां बिहार में चुनावी माहौल को और गरमाने वाली मानी जा रही हैं, जहां सभी दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।