विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने जॉर्जिया के उप विदेश मंत्री के साथ भारत-जॉर्जिया विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के आठवें दौर की सह-अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के समग्र पहलुओं की समीक्षा की और आपसी सहयोग को और मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया।
इसके साथ ही दोनों देशों ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने संवाद और सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।