केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वे सबसे पहले गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसके बाद श्री शाह श्री विजयपुरम आईटीएफ फील्ड में नई न्याय संहिता पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे नेताजी स्टेडियम में अंडमान-निकोबार प्रशासन की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।