अश्लील कंटेंट पर एक्स ने मानी गलती, सरकार को दिया भरोसा

Update: 2026-01-11 05:16 GMT




सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर सामने आए आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्स ने सरकार को आश्वस्त किया है कि वह आगे से भारत के कानूनों और आईटी नियमों के अनुरूप ही काम करेगी।

दरअसल, हाल के दिनों में एक्स के एआई टूल Grok के ज़रिये अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स को नोटिस जारी कर इस पर तत्काल कार्रवाई और अनुपालन रिपोर्ट मांगी थी।

सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के तहत अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक किया गया है और 600 से ज़्यादा अकाउंट्स डिलीट किए गए हैं।

एक्स ने यह भी साफ किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की अश्लील तस्वीरें प्लेटफॉर्म पर नहीं डाली जाएंगी। सरकार की आपत्ति के बाद एक्स ने कंटेंट मॉडरेशन और एआई गवर्नेंस को और भी सख्त करने का भरोसा दिया है। वहीं सरकार इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है।

Similar News