प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान पीएम गुजरात में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए। पीएम ने सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप में हिस्सा लिया। इस आध्यात्मिकअवसर का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
वीडियो के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा कि- सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है। इसकी पवित्र उपस्थिति पीढ़ियों से लोगों का मार्गदर्शन करती आ रही है। कल के कार्यक्रमों की कुछ झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत हैं, जिनमें ओंकार मंत्र का जाप और ड्रोन शो शामिल हैं।