इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने ‘भाषिनी समुदाय’ पर भाषा एआई कार्यशाला का आयोजन किया
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नई दिल्ली में भाषिनी समुदाय: भारत के भाषा एआई पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाना विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सहयोगात्मक जुड़ाव, सहभागी शासन और साझा डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से भारत के भाषा एआई पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना था।
कार्यशाला के दौरान, भाषिनी को एक राष्ट्रीय मंच के रूप में विस्तारित करने पर चर्चा हुई, ताकि बहुभाषी शासन, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा वितरण को समर्थन मिल सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाषा डिजिटल पहुंच में बाधा न बने। चर्चाओं में भाषा प्रौद्योगिकियों की समावेशिता और विस्तारशीलता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार डेटा प्रथाओं, गुणवत्ता मानकों और दीर्घकालिक सहयोग पर बल दिया गया।