UGC के नए नियमों को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की बेंच आज सुनवाई करेगी।
नए नियमों को चुनौती देते हुए दाखिल याचिकाओं पर CJI सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच सुनवाई करेगी। याचिकाओं में कहा गया है कि ये नियम भेदभाव पूर्ण और सामान्य वर्ग के लोगों को मौलिक अधिकार का हनन करने वाले है।
याचिकाओं के मुताबिक नियम 3(1)(c) में जातिगत भेदभाव की बेहद संर्कीण परिभाषा दी गई है। इस परिभाषा में कहा गया है कि जाति आधारित भेदभाव केवल SC / ST / OBC के साथ होने पर ही माना जाएगा।
इसका मतलब है कि सामान्य वर्ग के छात्रों अपने खिलाफ हो रहे किसी तरह के उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं कर सकते।