Up ATS ने पकड़े तीन और आतंकी, मचा हड़कंप

Update: 2021-07-14 16:11 GMT

उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ता ने रविवार को राजधानी लखनऊ से आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल के दो आतंकी मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को तीन और गिरफ्तारियां की हैं। आतंकी मिनहाज को पिस्टल मुहैया कराने व उत्तर प्रदेश को दहलाने की साजिश में तीनों की सक्रिय भूमिका सामने आई है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ में लखनऊ के ही रहने वाले शकील, मोहम्मद मुस्तकीन और मोहम्मद मईद के नाम सामने आए। इनको हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया। इस दौरान तीनों ने स्वीकार कर लिया कि ये भी आतंकी साजिश में शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों में शकील बांसमंडी इलाके का रहने वाला है। मोहम्मद मुनीद लखनऊ के न्यू हैदरगंज कैंपल रोड का निवासी है। वहीं, मोहम्मद मुस्तकीन मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और लखनऊ में सीतपुर रोड स्थित मदेय गंज में रह रहा था। बता दें, आतंकी संगठन अलकायदा यूपी में बड़े हमले की साजिश रच रहा था। 15 अगस्त से पहले कई शहरों में धमाकों का प्लान था। अयोध्या, मथुरा व काशी में भी आतंकी घटनाओं का अंजाम देने की साजिश थी, लेकिन एटीएस ने आतंकवादियों की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

Tags:    

Similar News