Wg. Cdr. व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से फर्जी 'एक्स' अकाउंट

Update: 2025-05-11 04:36 GMT



प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर दो प्रमुख अधिकारियों के नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट्स के बारे में चेतावनी जारी की है। PIB ने बताया कि भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी के नाम पर फर्जी एक्स अकाउंट्स बनाए गए हैं।

PIB Fact Check ने स्पष्ट किया कि इन दोनों अधिकारियों के नाम से चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स फर्जी हैं व विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से कोई आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट मौजूद नहीं है और यह सभी अकाउंट्स धोखाधड़ी के प्रयास के तहत बनाए गए हैं।

साथ ही पीआईबी ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना अत्यंत आवश्यक है।

Source : PIBFactCheck

Similar News