शास्त्रीय संगीत के महान गायक पंडित जसराज के नाम से नये ग्रह का नामकरण

Update: 2019-09-30 15:14 GMT

अरुण कुमार

अंतर्राष्ट्रीय खगोल संघ (IAU) ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान  गायक पंडित जसराज के नाम पर मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित एक छोटे से ग्रह का नाम ' पंडितराज (300128)' रखा है | यह एक छोटा ग्रह है जिसकी खोज 11 नवंबर 2006 को कैटलीना स्काई सर्वे द्वारा किया गया , जो नासा द्वारा संचालित एक परियोजना है जो एरिजोना के लूनर विश्वविद्यालय और एरिजोना के टक्सन की भूमंडलीय प्रयोगशाला पर आधारित है , 89 वर्षीय पंडित जसराज हिंदुस्तानी संगीत के मेवाती घराने से सम्बंधित है |

Similar News