महिमा गुप्ता
Auto Sector में चल रही अनिश्चितता के बीच TATA मोटर्स के MD ने कहा इंडस्ट्री में किसी तरह का गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कहा आने वाले समय में Fuel Vehical और Electric Vehical साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. पोल्यूशन की बढ़त को देखते हुए लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में जोर दिया जा रहा है TATA motors के MD ने कहा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन का रास्ता काफी लंबा है. चार्जिंग स्टेशन के लिए इंफ्रास्टक्चर तैयार करना काफी चुनौती भरा है. 10 साल के निचले स्तर पर रही पिछले महीने की ऑटो बिक्री| फेम 2 नियम और इलेक्ट्रिक व्हीकल में GST कटौती से इंडस्ट्री को फायदा होगा. उन्होंने कहा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए TATA ग्रुप के साथ पूरा इको सिस्टम तैयार करेंगे | इलेक्ट्रिक व्हीकल में सुधार के लिए कंपनी ने जिपट्रोन (ZIPTRON) टेक्नोलॉजी लॉन्च की है. इसमें मोटर और बैटरी की 8 साल की वारंटी होगी.