सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले सीएम हेमंत- लॉकडाउन के बाद सबसे बुरी स्थिति झारखंड की होगी

Update: 2020-04-08 14:20 GMT

लॉकडाउन के बाद सबसे बुरी स्थिति झारखंड की होगी

सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) खुलने पर बाहर फंसे लाखों लोग राज्य लौटेंगे. इनके लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था करना बहुत कठिन होगा. ऐसे में अगर केन्द्र ने ध्यान नहीं दिया, तो झारखंड की स्थिति सबसे खराब होगी.

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि देश में लॉकडाउन (Lockdown) हटने के बाद सबसे बुरी हालत झारखंड की होगी. राज्य के सामने बड़ी चुनौती प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborer) को लेकर होगी. लॉकडाउन खुलने पर बाहर फंसे लाखों लोग राज्य लौटेंगे. इनके लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था करना बहुत कठिन होगा. जीएसटी (GST) ने पहले ही राज्यों की हालत खराब कर रखी है. ऐसे में अगर केन्द्र ने ध्यान नहीं दिया, तो झारखंड की स्थिति सबसे खराब होगी. मुख्यमंत्री ने ये बातें दूरदर्शन से खास बातचीत में कही

Similar News