राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस-
प्रियंका पांडेय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गांव में हुआ था। इनकी आज 103 वीं जयंती है । पंडित दीनदयाल जी का जन्म 25 सितंबर 1916 को हुआ था । उन्होंने सनातन विचारधारा को प्रस्तुत किया था । राजनीति के अलावा उनकी रुचि साहित्य में भी बहुत अधिक थी । वे सशक्त व मजबूत भारत चाहते थे । उन्होंने बहुत सी पत्रिकाएं निकाली । उन्हें हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं का बहुत ही अच्छा ज्ञान था । वह कांग्रेस पार्टी में थे किंतु कुछ आपसी मतभेद के कारण उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया और उसके बाद 1951 में राष्ट्रीय जन संघ की स्थापना की । 1967 में वे जनसंघ के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए ।इनके पिता का नाम भगवती प्रसाद व माता का नाम रामप्यारी था इनके माता-पिता बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के थे । जब दीनदयाल 3 वर्ष के थे तब उनके पिता भगवती जी का देहांत हो गया। लगभग 4 वर्ष बाद दीनदयाल की माताजी की बीमारी के कारण निधन हो गया तब उनकी उम्र महज 7 वर्ष थी । उनकी पढ़ाई लिखाई आगरा और प्रयागराज में हुई थी । मुगलसराय रेलवे जंक्शन के पास दीनदयाल जी की मृत्यु रहस्यमय ढंग से हुई थी । अभी तक उनकी मृत्यु के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है । उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि इस घटना की जांच होगी ।