हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के समय पर चलेगी पार्सल ट्रेन, सप्ताह में दो दिन मंगा सकेंगे जरूरी सामान
धनबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं में शामिल खाद्य सामग्री, दवा, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, तेल आदि की उपलब्धता के लिए मालगाड़ियां चल रही हैं। इसके साथ ही अब रेलवे ने कम सामान लाने के लिए पार्सल सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे अब लोगों को राहत मिलेगी।
नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली पार्सल ट्रेन डाउन हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। रेलवे इसके लिए चैंबर समेत अन्य कारोबारियों से संपर्क कर रही है। पार्सल ट्रेन के माध्यम से परिवहन की मांग एवं आवश्यकता के लिए इच्छुक पार्टियां पार्सल कार्यालयों से संपर्क कर बुकिंग कर सकते हैं।
पार्सल ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं : पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कम से कम पांच पार्सल यान बुक होने पर ही इसे चलाया जाएगा। इससे कम बुकिंग पर सेवा नहीं मिलेगी। 14 अप्रैल तक सप्ताह में दो दिन धनबाद होकर राजधानी एक्सप्रेस के समय पर पार्सल ट्रेन चलेगी जिसमें किसी को सफर की अनुमति नहीं मिलेगी। पार्सल ट्रेन में बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9771426669 पर संपर्क कर सकते हैं।