अफवाहों पर ध्यान न दें, लोगों से मानवीय व्यवहार करें- थाना प्रभारी।
गोमिया (बेरमो)। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित लटकुट्टा बस्ती में किराए पर रहने वाले एक 30 वर्षीय फेरीवाले को गोमिया वासियों ने बाहरी कोरोना संक्रमित समझकर दौड़ाया। इस संबंध में लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब एक किराए में रह रहे फेरीवाला सब्जी लेने के लिए जा रहे थे। इन्हें देखकर लोगों ने उन्हें घेर लिया और स्थानीय गोमिया थाने को सूचना दे दी। कोरोना के दहशत में कुछ लोगों ने ये हल्ला कर दिया कि यह बाहरी व्यक्ति कोरोना का मरीज है जिससे कुछ देर के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया।
सब्जी लेने गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ गया था फेरीवाला।
गोमिया थाना के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि ने पब्लिक ने कोरोना वायरस के दशहत में आकर इनको देखकर कोरोना पीड़ित समझ लिया। इसके बाद गोड़वाटांड़ के पास लोगों ने उसे खदेड़ते हुए उसे घेर लिया और गोमिया पुलिस को सौंप दिया। कहा कि फेरीवाला ने अपना नाम अफजल अली बता रहा है जो लटकुट्टा गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप किराए के मकान मे रहता है। वह सब्जी लेने गोमिया मोड़ गया था सब्जी नहीं मिलने पर किसी ने उसे गोमिया बस्ती की ओर भेज दिया और उक्त घटना घटी। कहा कि डरे सहमे पीड़ित को सुरक्षित पुलिस निगरानी में उनके मकान लटकुट्टा पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कोरोना की इस संकट की घड़ी में मानवता पूर्ण व्यवहार करने की अपील की।