गुजरात के राजपीपला में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने छोटूभाई पुराने खेल परिसर में जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि MPLADS यानी संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश की हैं। जिसमें बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर साझा की। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि राजपीपला के छोटूभाई पुरानी स्पोर्ट्स कैंपस में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नए जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि युवा एथलीट और खेल प्रेमी, यहाँ तक कि छोटे बच्चे भी इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ऐसे अवसरों से हमारे देश की छिपी हुई प्रतिभा को प्रतिस्पर्धात्मक स्तर तक पहुँचने का मौका मिलेगा।