प से प्रदूषण , प से पराली , हम नही , तुम नहीं , ये है जिम्मेदार : दिल्ली सरकार

Update: 2019-11-13 15:48 GMT

दिल्ली सरकार के पास प्रदूषण का रेडी मेड इलाज है स्कूल -कॉलेज बंद कर दो | प से पढोगे तो प से पूछोगे की प से प्रदूषण का कारण क्या है , तो दिल्ली सरकार क्या करेगी |

पिछले पांच साल से दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है और पांच साल ही क्यों उसके पहले वाले रिन से धुल कर सफ़ेद थोड़ी है वो भी प्रदूषण की कालिख से पुते हुए है| पर क्या करे लोगो का , वो तो बिना कारण के दिल्ली सरकार के पीछे पड़ी है |

https://twitter.com/msisodia/status/1194632066169618435

दोष देने की परंपरा का पालन दिल्ली सरकार भी कर रही है और पूरा जोर लगा रही है की कही से हवा चल जाए और ये प्रदूषण ख़त्म हो जाए | कोई भी सरकार ये नहीं कर रही है कि इसके पीछे के कारण का पता लगाये |

पांच साल में एकाध शोध ही करा लिया होता तो दिखाने के लिए कुछ तो होता पर राजनीति से फुरसत मिले तो राष्ट्रनीति के बारे में सोचे |

ये प्रदूषण आज की बात नहीं है इधर उत्तर प्रदेश के कई सारे शहर दिल्ली को मात देने को तैयार बैठे है उनपर न तो मीडिया का ध्यान है न ही उत्तर प्रदेश की सरकार का | सडको को गढ्ढा मुक्त बनाने का खाब दिखाया था अब प्रदूषण के मारे सड़क भी नहीं बनेगी |

चलो जनता का क्या कल मरती आज मर जाए नेता के लिए तो ए सी कमरा और एयर प्यूरीफायर लग गया होगा | जनता का पैसा मौज नेता की |

नेता जी को छीक आती थी तो बंगलुरु के गुरूजी हो या कही और के योगा गुरु सब मिल जायेंगे पर जनता तो इन गुरु लोगो की वाणी सुनकर अपनी छाती पीट रही है |

धरती में इतना प्रदूषण हो गया है कि नेता वाली फसल तो एकदम ख़राब हो गयी है | कही से भी नेता की फसल उठाओ पेस्टी साइड की दुर्गन्ध आने लगती है | इसमें नेता का दोष थोड़ी है ये तो किसान ही जिसने धरती में इतना पेस्टी साइड डाल दिया , नहीं तो सोने से दमकते नेता पैदा होते थे| अब पेस्टी साइड डाला है तो उसका साइड इफ़ेक्ट भोगो |

Similar News

Electoral Bond controversy