राजनाथ सिंह ने कहा, भारत 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

Update: 2019-09-18 14:07 GMT

महिमा गुप्ता
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को 2030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चर्स ( एसआईडीएम ) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट में 2024 में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था का वर्तमान आकार 2.7 ट्रिलियन डॉलर का है और 2024 तक इसे 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य है और इसके बाद 2030-32 तक इसे 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर का बनाने का लक्ष्य है।"राजनाथ ने कहा, "हमारी परिकल्पित रक्षा उत्पादन नीति में हमने स्पष्ट रूप से एयरोस्पेस व रक्षा वस्तुओं व सेवाओं में 2025 तक 26 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य तय किया है, जिसमें 10 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश शामिल है और करीब 20 से 30 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है।"

Similar News