कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव

Update: 2020-04-17 17:13 GMT

धनबाद : धनबाद में कोरोना वायरस के पहले संक्रमण के संबंध में आफत के साथ राहत की भी खबर आई है। कुमारधुबी के बाघकुड़ी इलाके के जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

युवक से परिवार के अन्य 5 सदस्यों को संक्रमण नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है।

युवक को जहां कोविड अस्पताल घोषित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं परिवार सदस्यों को फिलहाल पीएमसीएच के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। सभी के टेस्ट पीएमसीएच धनबाद में किये गए।

संक्रमित युवक बंगाल के आसनसोल स्थित जामुड़िया के एक कारखाने में काम करता है।

सर्दी-बुखार के लक्षण दिखने पर वह खुद पीएमसीएच में जांच को पहुंचा था।

इस बीच बाधाकुड़ी के आसपास के इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है। संक्रमण रोकने को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव कदम उठा रहा है। इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है

Similar News