रियो विश्व चैंपियनशिप: ओलंपिक कोटे पर गड़ी भारतीय निशानेबाजों की नजरें

Update: 2019-08-27 18:07 GMT

भारत के राइफल और पिस्टल निशानेबाजों की नजरें 28 अगस्त से शुरू हो रहे साल के चौथे विश्व कप से 2020 ओलंपिक के लिए और अधिक कोटा हासिल करने पर लगी होगी। यहां होने वाली आठ स्पर्धाओं में से तोक्यो ओलंपिक के लिए 16 कोटे हासिल किये जा सकते हैं।

भारतीय निशानेबाजों ने पहले ही सात ओलंपिक कोटे हासिल कर लिये है ऐसे इस टूर्नामेंट में नये और वापसी करने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजरें होगी। प्रतियोगिता के पहले दिन विश्व रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर काबिज क्रमश: अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुदगिल 10 मीटर एयर राइफल में अपना दमखम दिखाएंगी।

Similar News