सच हुई बचपन एक्सप्रेस की खबर

Update: 2019-10-25 10:14 GMT

बचपन एक्सप्रेस ने पहले ही बताया था कि भाजपा ने अगर निर्दलीय विधायक कांडा के साथ मिलकर सरकार बनायीं तो पूरा विपक्ष उसे घेर लेगा | आज वही हुआ मीडिया और विपक्ष ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा |

http://bachpanexpress.com/independents-will-make-manohar-government/

बचपन एक्सप्रेस की इस खबर में पहले ही आशंका व्यक्त की जा चुकी थी की मौका के ताक में बैठी कांग्रेस और अन्य पार्टिया इसे भुना लेंगी |

https://twitter.com/thewirehindi/status/1187666158796922881

मौके की तलाश कर रहा मीडिया इस अवसर को जाने नहीं देना चाहता | वैसे पार्टी कोई भी हो अगर कांग्रेस भी होती तो शायद इसी तरह का फैसला करती पर पार्टी विथ डिफरेंस का नारा देने वाली भाजपा अगर अपनी सरकार के चक्कर में कांडा को मंत्री बना बैठी तो उसoका असर आने वाले राज्यों के चुनाव में भी पड़ेगा |

https://twitter.com/_AjitTyagi/status/1187665420305592322

वही जब भाजपा की नेता उमा भारती ने भी सवाल खड़े कर दिए है | भाजपा जो अभी ताक फ्रंट फूट पर बैटिंग कर रही थी उसे भी डिफेंसिव होना पड़ेगा | सत्ता है तो सब कुछ चलता है के कांसेप्ट से बाहर आने की जरूरत है नहीं तो जनता कब क्या कर दे ये कोई नहीं जानता | क्योकि ये बड़ा ही मशहूर है " ये जो पब्लिक है सब जानती है "|

Similar News

Electoral Bond controversy