कोरोना काल के बाद मीडिया की बदलती भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन करेगा डॉ. बी आर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय
कोरोना काल के बाद मीडिया की बदलती भूमिका विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का डॉ. बी आर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय आयोजन कर रहा है | ये शुक्रवार १८ जून को ११.३० प्रातः से शुरू होगा | इच्छुक लोग इसके ऑनलाइन लिंक के साथ जुड़ सकते है | इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मीडिया जगत के दो महारथी श्री जगदीश उपासने और श्री के जी सुरेश विषय पर प्रकाश डालेंगे | दोनों ही वक्ता पत्रकारिता जगत से काफी लम्बे अरसे से जुड़े हुए है और दोनों ही माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति पद को शुशोभित कर चुके है | के जी सुरेश वर्तमान में इस विश्विद्यालय के कुलपति है |