वैक्सीनेशन के सफल होने में मीडिया की सकारात्मक भूमिका का होना बहुत ही जरुरी है। मीडिया संस्थानों को सकारात्मक ख़बरें प्रकाशित करने की आवश्यकता है।- डॉ0 गोबिंद जी पांडेय।

facebooktwitter-grey
Update: 2021-06-25 11:18 GMT
वैक्सीनेशन के सफल होने में मीडिया की सकारात्मक भूमिका का होना बहुत ही जरुरी है। मीडिया संस्थानों को सकारात्मक ख़बरें प्रकाशित करने की आवश्यकता है।- डॉ0 गोबिंद जी पांडेय।
  • whatsapp icon


आमजन में कोरोना वैक्सीन से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने व


ब्लैक फंगस से बचने के उपाय पर आयोजित किया गया वेबिनार।


'वर्तमान में टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय' - डॉ० वीरेन्द्र आत्म।


प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा दिनांक 25 जून, 2021 को कोरोना वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट एवं ब्लैक फंगस से बचाव हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० वीरेन्द्र आत्म (एम०डी०), प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, लखनऊ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वैक्सीन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है। कोरोना से बचाव के लिए अपनी आदतों में सुधार करना होगा, जो लोग इस बीमारी के प्रति लापरवाह हो गए हैं उनको सलाह है कि अभी भी मास्क सही तरीके से लगाये रखना है, अपने हाथों को बार बार साबुन/सैनिटाइज़्ड करते रहना है एवं दो गज की दूरी बनाये रखना है और टीका जरुर लगवाना है । टीका लगवाने से किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं है।


विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० गोविन्द जी पाण्डेय, प्रोफेसर व डीन, पत्रकारिता व जन संचार विभाग, बीबीयू, लखनऊ ने वेबिनार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन में जो भ्रांतियां/अफवाह फैली हुई हैं इसमें कहीं न कहीं मीडिया की भूमिका दिखती है, चाहे प्रिंट मीडिया हो, चाहे इलेक्ट्रोनिक मीडिया या चाहे सोशल मीडिया। मीडिया संस्थानों को चाहिए कि पत्रकारों को स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण देकर ही खबर लिखने की सलाह दें, वैक्सीनेशन के सफल होने में मीडिया की सकारात्मक भूमिका का होना बहुत ही जरुरी है। मीडिया संस्थानों को सकारात्मक ख़बरें प्रकाशित करने की आवश्यकता है।





सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में रीजनल प्रमुख अपर महानिदेशक आर.पी. सरोज ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में व्याप्त भय एवं भ्रांतियों को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागरूकता चलाया जा रहा है साथ ही साथ प्रतिदिन वेबिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. अगले महीने से विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।


अन्त में वेबिनार समापन पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नवीनतम जानकारियों से अपडेट रहने की जरुरत है। सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगवाकर अपने आप को, परिवार को, समाज को व देश को सुरक्षित करना चाहिए।




Similar News