पीएम आगमन को लेकर चल रहीं विशेष तैयारी आगरा

Update: 2019-09-07 12:55 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मथुरा आ रहे हैं। मथुरा में पहली बार हो रहे सरकार और संगठन के संयुक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बनता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 सितंबर को होने वाली सभा के तैयारी जोरो पर है।

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में जिला और महानगर संगठन ने प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने की रणनीति बना रहे है।

शनिवार को मथुरा के होटल ड्यूक पैलेस में आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ पेयजल, पशुओं में खुरपका और मुहंपका , प्लास्टिक मुक्त मथुरा और रोगों के समूल नाश के लिए अभियान का शुभारंभ करेंगे।

इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुटना होगा। बताया कि 200 बसों की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पूर्व मंत्री और जिले के सह प्रभारी रामबाबू हरित ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है।

Similar News

Electoral Bond controversy