आज आ रही एक खबर ने खेलप्रेमियो का दिल तोड़ दिया है \ अपने खेल से लोगो को दिल जीत लेने वाले और अपने अकेले दम पर अर्जेंटीना को फुटबाल का विश्वकप जिताने वाले मर्दोना जिन्दगी की जंग में कमजोर पड़ गया और उसके दिल ने उसका साथ छोड़ दिया \ हर तरह से लोगो के दिल के करीब रहने वाले खिलाडी के दिल का ऑपरेशन अभी कुछ हफ्तों पहले हुआ था और उनको हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गयी थी \
फुटबाल के इस जादूगर ने १९८६ में जब इंग्लॅण्ड को अपने हैण्ड ऑफ़ गॉड गोल से हराया था तो वो कही खलनायक तो कही नायक बना पर इसके बाद फुटबाल में ये नाम एक दशक से ज्यादा समय तक अपने जादुई खेल के लिए चर्चा में रहा \
अलविदा डियागो |