अंतरमहाविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष २०२५ में सीएसजेएमयू कैंपस पुरुष टीम ने जागरण कॉलेज को 79-38 से शिकस्त दी

Update: 2025-11-01 16:35 GMT

अंतरमहाविद्यालय बास्केटबॉल महिला व पुरुष २०२५ का सफल आयोजन आज 2 नवंबर 2025 ko जागरण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किदवई नगर विधायक श्री महेश कुमार त्रिवेदी, जागरण कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अस्मिता दुबे, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह, जागरण खेल प्रबंधक गौरव शर्मा क्राइस्ट चर्च कॉलेज स्पोर्ट्स हेड डॉ आशीष कुमार दुबे , राहुल दीक्षित,कानपुर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल कोच शोभित दीक्षित मौजूद रहे ।

इस प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू कैंपस महिला टीम ने क्राइस्ट चर्च टीम को 22-02 से शिकस्त दी वही सीएसजेएमयू कैंपस पुरुष टीम ने जागरण कॉलेज को 79-38 से शिकस्त दी।

सीएसजेएमयू की पुरुष और महिला टीम विजय रही ।

Similar News