बार्सिलोना से साल में दूसरी बार भिड़ेगे दो दिग्गज खिलाडी मेसी और रोनाल्डो। मेसी की कप्तानी वाली बार्सिलोना का मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस से मंगलवार रात 1.30 बजे होगा। यह मुकाबला स्पेन के बार्सिलोना शहर के कैंप नाउ स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही टीमें चैम्पियंस लीग के ग्रुप-G में हैं और इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 29 अक्टूबर को बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेसी ने पेनाल्टी से एक गोल दागा था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेले थे।
सुपर 16 में आने के लिए दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकीं स्पेनिश टीम बार्सिलोना और इटेलियन क्लब युवेंटस सुपर-16 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। हलाकि ग्रुप पॉइंट टेबल में बार्सिलोना टॉप पर हैं, लेकिन इस मैच में यदि युवेंटस 3 या ज्यादा करके जीतती है या फिर 2 गोल के अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी।
अगर बात करें तो बार्सिलोना की तो ये टीम कुल 5 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता। टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में चैम्पियन रही है। वहीं, युवेंट्स ने दो बार 1985 और 1996 में खिताब अपने नाम किया था। अगर बात करें सबसे ज्यादा खिताब जीतने का तो ये रिकॉर्ड रियाल मैड्रिड के नाम है। ये टीम कुल 13 बार चैम्पियन रही है।
अदिती गुप्ता