बाबू बनारसी दास के यश उपाध्याय ने बल्लेबाजी से सबको चौकाया....

Update: 2020-12-25 06:10 GMT


बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग में बुधवार को ध्रुव अकादमी के यश उपाध्याय और डीवाई के अभिनव शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए पांच-पांच विकेट लिए। पार्थ रिपब्लिक मैदान परडी-डिवजिन में ध्रुव अकादमी ने यश उपाध्याय के हरफनमौलाखेल से अरमान अकादमी को 159 रनों के बड़े अंतर से हराया।

पहले बल्लेबाजी कर ध्रुव अकामदी ने यश उपाध्याय के शानदार नाबाद 87और वरुण सिंह के 55 रनों की मदद से 40 ओवरों में छह विकेट पर 256 रन बनाए। जवाब में अरमान अकादमी 97रनों पर सिमट गई।

गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए यश उपाध्याय ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए। जयपुरिया मैदान पर कूह स्पोर्ट्स ने डीवाईए को नौ रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी कर कूह स्पोर्ट्स 130 रनों पर आल आउट हो गई। डीवाईए के अभिनव शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके जवाब में डीवाईए की टीम 121 रन ही सिमट गई।

शिवांग

Similar News