अशरफ और हसन की पारी ने पाकिस्तान को बनाया मजबूत

Update: 2021-02-05 16:00 GMT


पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर से दक्षिण अफ्रीका ने  चार विकेट पर 106 रन था। अभी भी अफ्रीकी टीम पाकिस्तान से 166 रन पीछे है। फहीम अशरफ की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान को मैच में अच्छी पकड़ मिली। आप को बता दे की सीरीज ड्रॉ कराने के लिये दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

      पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन अली (29 रन देकर दो विकेट) ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट और अशरफ ने फाफ डु प्लेसिस (17) का विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिये। हसन अली ने चाय ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में डीन एल्गर (15 रन) को और फिर रासी वान डर डुसेन को अगली गेंद पर बोल्ड किया। स्टंप तक तेम्बा बावुमा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं कप्तान क्विंटन डिकॉक ने यासिर शाह पर लगातार तीन बाउंड्री लगायी, वह 11 गेंद में 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

अदिती गुप्ता

Similar News