सानिया मिर्जा फाइनल की रेस से हुईं बाहर , सेमीफाइनल में करारी हार

Update: 2021-03-05 06:48 GMT

 टेनिस कोर्ट में वापसी करने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा  और उनकी स्लोवेनिया की जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपेक को कतर टोटल ओपन (Qatar Open 2021) के महिला युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उनका ये मुकाबला अमेरिका की निकोल मेलिशर  और नीदरलैंड की डेमी शुर्स के खिलाफ एक घंटे 28 मिनट तक चला। जिसमें सानिया और उनकी जोड़ीदार को 5-7, 6-2, 5-10 से हार मिली।

दोनों जोड़ियों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था। करीब एक घंटे और 28 मिनट तक कोर्ट में ये खेल देखने को मिला। इस दौरान इस लंबे चले मुकाबले में मेलिशर और डेमी शुर्स की जोड़ी को जीत हासिल हुई।टाई ब्रेकर के जरिए पहले सेट का फैसला हुआ जिसके बाद सानिया को यहां 5-7 से हार का मुहं देखना पड़ा। वहीं उन्होंने अपनी जोड़ीदार के साथ शानदार कमबैक करके अगले सेट को 6-2 से जीतकर बराबरी का कर दिया।

लेकिन तीसरा सेट काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसके बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी |क़तर ओपन फेड कप के बाद यह सानिया मिर्जा का पहला टूर्नामेंट था - जिसे अब बिली जीन किंग कप कहा जाता है – जहां पर पिछले साल उन्होंने भारत को पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था

Similar News