मशहूर क्रिकेट कमेन्टट्रेटर हर्षा भोगले को कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस बोलने पर लोगो ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया | उनका गुनाह सिर्फ यही था कि जिस बात को दुनिया कह रही है उसको उन्होंने भी क्या कह दिया कि उनको बीजेपी से और आरएस एस से जोड़ दिया गया |
लोग उनको भक्त की उपाधि देने लगे |
पर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस कहा था तो किसी की हिम्मत नही थी की उनको ट्रोल करे |
अब सारी दुनिया ये सच्चाई जानना चाहती है और चीन के व्यवहार से लोगो को उसपर शक होता है तो किसी को आपत्ति नही होनी चाहिय | भारत के ही कुछ लोग जब कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को इंडियन कहने लगे थे तो किसी को दिक्कत नही हो रही थी |
अब हर्षा ने मन की बात क्या कह दी उन्हें सीधे भाजपाई बना दिया |