भारोत्तोलन में चीन ने अपना दबदबा बरक़रार रखते हुए ६१ किलो की श्रेणी में स्वर्ण जीत लिया है | अभी तक इस ओलिंपिक में चीन का प्रदर्शन शानदार है और उसने पदक तालिका में पहले स्थान पर अपना जलवा बनाये रखा है | हालाकि जब ट्रैक और फील्ड और स्विमिंग जैसे इवेंट होंगे तो अमेरिका का दबदबा हो जाता है | पर देखने की बात होगी की चीनी तैयारी कैसी है \ चीन हमेशा हो लोगो को चौकाता रहा है और अगर इस बार वो अमेरिका को चौका दे तो बड़ी बात नही होगी |