इंडिया ने इंग्लैंड को २१० रन पर किया धराशायी , सीरिज में २-१ से आगे

Update: 2021-09-06 16:20 GMT


दुसरे टेस्ट में हारने के बाद और पहली पारी में धराशायी होने के बाद इंडियन क्रिकेट के रणबांकुरो ने इंग्लैंड को पटखनी दे कर सीरिज में २-१ की बढ़त बना ली है | जब पिछले मैच में भारत हारा तो मीडिया में टीम के संयोजन और विराट कोहली पर सवाल उठने लगे | पर इस टेस्ट में पहले रोहित शर्मा और विराट ने बल्ले से लोगो का मुह बंद किया फिर अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड की मीडिया की जुबान पर ताला लगा दिया |

आज जब जेम्स एंडरसन को उमेश यादव ने विकेट के पीछे आउट किया तो सभी खिलाडी ख़ुशी से झूम उठे | एक तरफ जसप्रीत बुम्रहा हो या फिर रविन्द्र जडेजा सब ने अपना काम किया | तारीफ करनी होगी शार्दुल ठाकुर की जिसने बल्ले के साथ विकेट लेकर अपनी उपयोगिता को साबित किया |

अब टीम इंडिया अगले मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी और सीरिज अपने नाम कर विदेश में अपना सिक्का ज़माने के प्रयास करेगी |


Similar News