अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

Update: 2022-12-19 03:43 GMT

मरडोना ने जो सपना देखा और उसे पूरा किया उसी तरह का सपना देखने वाला खिलाडी मेसी ने न सिर्फ गोल्डन बाल जीता बल्कि १९८६ के बाद अर्जेंटीना को पुनः विश्व विजेता का ख़िताब दिलाकर अपने शानदार करियर का जानदार अंत किया | 

अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है | लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है. . उन्होंने  फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया. लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था | 


वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है. मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार उपविजेता भी रही है. जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया | 

Similar News