भारतीय टीम के लिए बुरी खबर श्री लंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बुमराह को फिटनेस के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। बुमराह ने लंबे समय बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी।
उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड में आखिरी वनडे सीरीज खेलने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली एक बार फिर साथ खेलते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना एशिया कप और टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। एशिया कप में वह फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी से लेकर टीम की फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे।
बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। ऐसा उन्होंने कई बार किया है। अब जबकि वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है तो उसके लिए फिट रहना बेहद जरूरी है।
अगर वह फिर से फिट हो जाते हैं तो तेज गेंदबाजी में भारत की ताकत काफी बढ़ जाएगी। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी के अनुभव से काम चलाना होगा।