Fifa 2022: फोटो जर्नलिस्ट खालिद-अल-मिसलं की संदिग्ध रूप से मौत, पिछले 48 घंटो में दूसरी मौत
एक पत्रकार की मौत का हादसा सामने आ रहा जो की कतर में चल रहे फीफा विश्व कप के दौरान हुई। जो की इस टूर्नामेंट को कवर कर रहे थे। फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिसलं जो की कतारी न्यूज आउट्लेट के लिए काम करते थे अचानक से उनकी मृत्यु हो गई। और इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है की पिछले 48 घंटे के भीतर किसी पत्रकार की मृत्यु का यह दूसरा हादसा है।
ग्रांट वाहल जो की एक अमरीकी पत्रकार थे इससे पहले उनकी मौत की खबर आई थी। और पहली मौत को ज्यादा समय भी नहीं हुआ की रविवार को एक और पत्रकार की मौत की खबर सामने आ गई। और अब तक दोनों पत्रकारों की मौत की वजह अज्ञात थी।
लेकिन कुछ समय बाद मौत की वजह सामने आई तो पता चला की 9 दिसम्बर को लूसैल आइकानिक स्टेडियम में आयोजित नीदरलैंड और अर्जेन्टीना के बीच खेले गए कॉर्टर फाइनल मैच के दौरान अमरीकी फुटबॉल रिपोर्टर ग्रांट वाहल ने एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय के सपोर्ट में एक टी-शर्ट पहन ली थी जिसके कारण उन्हे जान से मार दिया गया। 48 वर्षीय ग्रांट कॉर्टर फाइनल मैच कवर करते समय अचानक से जमीन पे गिर पड़े। \
कतारी सरकार पर आरोप लगाते हुए ग्रांट के भाई एरिक का कहना है की मेरे भाई की मृत्यु के पीछे कतारी सरकार की साजीश है। क्युकी एलजीबीटीक्यू के समर्थन में पहनी सतरंगी टी-शर्ट पहनने के कारण कतर पुलिस ने उन्हे कुछ समय पहले अरेस्ट कर लिया था। और उनके एक ट्वीट के बाद उनसे उनका फोन तक छीन लिया था। इस ट्वीट में ग्रांट ने लिखते हुए बताया की, कतर सरकार द्वारा मानव अधिकार समूहों के अनुसार एलजीबीटीक्यू समुदाय के महिलाओं और व्यक्तियों के साथ भेद - भाव किया जा रहा है।
इस हादसे को बीते 2 दिन से भी कम हुआ था की फोटोजर्नलिस्ट खालिद की भी मृत्यु हो गई जो की कतारी चैनल अल कास टीवी से थे। अल कास टीवी ने एक लाइव प्रसारण में खबर की पुष्टि करते हुए बताया की वे आगे की विवेचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसा ही कुछ पता चलता है वे जानकारी देंगे।