IND vs ENG : 205 पर ऑल आउट हुआ इंग्लैंड, भारत की पारी शुरू

Update: 2021-03-04 10:45 GMT

 तीन टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. दोनों ही टीमें इस सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने उतरी थीं | पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर भारत की चिंताएं भी बढ़ा दी थीं. लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टर्निंग पिचों पर उसकी परीक्षा ली, जिसमें इंग्लैंड खुद को साबित नहीं कर पाया और अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की दौड़ से बाहर हो गया है|

पहले दिन आखिरी सेशन की शुरुआत में ही इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई |अक्षर पटेल एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने में कामयाब रहे|

इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आए  हैं. एंडरसन इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं. एंडरसन ने आते ही इंग्लैंड को पहला विकेट दिला दिया है. शुभमन गिल पहले ओवर की तीसीर गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए हैं. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं.

Similar News