सोशल मीडिया पर आने वाली 'फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट' से हो जायें सावधान!

Update: 2022-05-24 13:50 GMT


-लड़कियों के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी

-गोविंदनगर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोचा

-फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे दोस्ती

-बातचीत शुरू होने के बाद लेते थे व्हाटसएप नंबर

-बडी मात्रा में ठगी की रकम और अन्य सामान मिला

प्रमुख संवाददाता

कानपुर। मेटरीमोनियल साइट्स व सोशल मीडिया साइट्स (फेसबुक/इन्सटाग्राम) पर दोस्ती के लिये रिक्वेस्ट आए तो सावधान रहें। सुंदर लडकी की डीपी देखकर उसे स्वीकार न कर लिजियेगा। संभव है कि उस डीपी के पीछे कोई शातिर आपकी गाढी कमाई पर घात लगाए बैठा हो। थाना गोविंदनगर पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर ठगी गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। उनके पास से बडी मात्रा में ठगी की रकम और अन्य सामान बरामद हुआ है।

आइये देखें कैसे बनाते हैं मासूम लोगांे को ठगी का शिकारः

गिरफ्तार किये गे गये अभियुक्तों ने विदेशी महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक व्यक्ति को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजी। कुछ समय बाद मित्रता का दिखावा कर उस व्यक्ति से व्हाट्सएप नम्बर लेकर लन्दन (यू.के.) के नम्बर से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरु की। लन्दन का नम्बर देखकर उस व्यक्ति को विश्वास हो गया कि यह विदेशी महिला लन्दन (यू.के.) से है । जिसके बाद अभियुक्तों ने व्हाट्सएप पर गिफ्ट व पार्सल भेजने का झाँसा देकर (जिसमें 1 लाख ग्रेट ब्रिटिश पाउन्ड होने का लालच दिया गया)। पीडित व्यक्ति को दिल्ली एअरपोर्ट अथारिटी व कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर इत्यादि के नाम पर पीडित से एक लाख 57 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी। अभियुक्तों ने जिन बैंक खातों का इस्तेमाल धोखाधडी की रकम को स्थानान्तरित करने के लिए किया था, उन बैंक खातों को फर्जी पते पर खोला गया था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पीडित व्यक्ति ने धारा 420, 406 आइपीसी थाना गोविन्द नगर में दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दिल्ली व नोएडा से गिरफ्तार किया।

ऐसे खुला पूरा मामलाः

साइबर क्राइम पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने कालिंग करने में जिन मोबाइल नम्बर किया था और बैंको से प्राप्त विवरण का तकनीकी विश्लेषण कर तीन शातिर अभियुक्तो गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में विक्रान्त बब्बर निवासी सी 346 सेक्टर जू-2 ग्रेटर नोएडा गैंग के लीडर के अलावा नितिन भुटानी निवासी ब्लाक डी1/71 प्रथम तल सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली और

जोगिन्दर सिंह सी 288 न्यू अशोक नगर दिल्ली शामिल है।

प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह के अनुसार इन तीनों के पास से चार लाख 50 हजार रुपये नगद के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार (बिना नम्बर की) दो एप्पल आईफोन व सात एन्ड्रायड मोबाइल एक नोकिया कीपैड फोन, 13 सिम कार्ड व फ्राड में इस्तेमाल किये गये सिम कार्ड के चार रेपर, चार अदद फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी आईकार्ड और सात अलग-अलग बैंको की पासबुक व चेक बुक तथा 12 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं।

अनावरण करने वाली टीम में साइबर क्राइम पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह व प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी गोविन्द नगर, एसआई आदित्य बाजपेई, एसआई अंकुर मलिक, एसआई शुभम यादव क्राइम ब्रान्च, सिपाही गौरव शुक्ला, साइबर क्राइम थाना, राहुल यादव साइबर क्राइम थाना, देवांश सिरोही क्राइम ब्रान्च शामिल थे।

Similar News